नवादाःजिले के रजौली थाना क्षेत्र के हल्दिया स्थित फुलवरिया डैम में सुबह-सुबह चार शवों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इन शवों में एक महिला, एक बच्चा और दो बच्चियों की डेड बाॅडीहै. मामले की जानकारी मिलते ही रजौली इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने छानबीन कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंःजानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंके जा रहे हैं गंगा नदी में शव
फुलवरिया डैम में मिले शव
हल्दिया स्थित फुलवरिया डैम से बरामद किए गए शवों को लेकर बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीण डैम की तरफ गए हुए थे. तभी उनकी नजर डैम किनारे पड़े चार शवों पर पड़ी.
जब पता चला कि डैम के किनारे पर महिला व बच्चों के शव हैं तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के ग्रामीणों की भीड़ वहां पर जुट गई. लेकिन कोई भी मृतकों की पहचान नहीं कर सका. जिसके बाद मामले की जानकारी तत्काल रजौली थाना की पुलिस को दी गई.
शरीर पर मिले हैं जख्म के निशान
पुलिस के संग घटनास्थल पर सीओ अनिल कुमार भी पहुंचे. जिसके बाद शवों को डैम से निकाला गया. फिलहाल चारों शवों को पुलिस रजौली थाना ले गई, जहां से इन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतकों की पहचान की कोशिश भी की जा रही है. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि सभी शव एक ही परिवार के हैं. वही प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता दिख रहा है. जानकारी मिली है कि चारों शवों के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं.