बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप - पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब शौच के लिए स्थानीय ग्रामीण गए तो देखा कि एक आदमी का शव पेड़ पर लटका हुआ है. शव को देख लोग डर गए ओर शोर मचाना शुरू कर दिए. जिसके बाद आस-पास के सभी लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. वहीं, स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

nawada
शव बरामद

By

Published : Dec 28, 2019, 12:03 PM IST

नवादा: जिले के राजगीर रोड स्थित पश्चिम बाग में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव आम के पेड़ से लटका मिला. जिसे देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब शौच के लिए स्थानीय ग्रामीण गए तो देखा कि एक आदमी का शव पेड़ पर लटका हुआ है. शव को देख लोग डर गए ओर शोर मचाना शुरू कर दिए. जिसके बाद आस-पास के सभी लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. वहीं, स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

पेड़ से लटका मिला शव

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामबरन सिंह रात 8 बजे बाजार से सामान लेने अपने घर से निकला था. जब बहुत रात हो जाने के बाद घर नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों ने खोजना शुरू किया. फिर भी कुछ पता नहीं चला. उसके बाद सुबह ग्रामीणों ने बताया कि राजगीर रोड स्थित पश्चिम बाग में एक शव बरामद हुआ है. जिसे परिवार वाले देखने गए, तो वह रामबरन सिंह का ही शव था. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details