नवादा: बिहार के नवादा में शव लावारिस हालत में खेत से बरामद (Dead Body Found In Nawada) हुआ. घटना बरिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव की है. मृतक के परिजनों के अनुसार वह कल दोपहर घर से दाढ़ी-बाल बनवाने के लिए निकला था. काफी देर बाद भी वह अपने घर नहीं लौटा. आज एक स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका शव खेत में मिला है. इधर, शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच (Nawada Crime News) में जुटी है. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका जाहिर की है.
यह भी पढ़ें:नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव
मृतक एक दिन से था लापता: मृतक की पहचान चकवाय गांव प्रकाश रविदास के रूप में हुई है. वह एक दिन से लापता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि कल शुक्रवार दोपहर 2 बजे घर से बाल दाढ़ी बनाने के लिए वरिसलीगंज बाजार गए हुए थे. काफी समय हो जाने के बाद घर वापस नहीं लौटे. एक दिन बाद गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका शव चकवा गांव के समीप खेत में पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें:बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान
गला दबाकर हत्या की आशंका:मृतक के पुत्र ने बताया कि शव खेत में लावारिस हालत में पड़ा हुआ था. जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि मेरे पिताजी मृत पड़े हैं. उनकी हत्या गला दबाकर की गयी है. इसके बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.