नवादा:बिहार केनवादा में एक मृतक का शव(Dead Body Found In Nawada) बरामद हुआ है. जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी उमेश सिंह का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास बरामद हुआ है. परिजनों ने पुलिस के पास युवक के खो जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखकर मामले की छानबीन में जुट गई थी.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया में 'मुर्दे' करते हैं सड़क जाम और हंगामा! नामजद FIR से पुलिस की फजीहत
बीती रात हुआ वाकया: बताया जा रहा है कि कादिरगंज (Kadirganj OP Police Station)ओपी थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी उमेश सिंह बीती रात नवादा के मिर्जापुर मोहल्ले में एक शादी समारोह में पहुंचे थे. शादी समारोह में पार्टी के बाद घूमने के लिए सड़क पर निकले थे. उसी समय से वो गायब थे. उनके घरवालों ने उसी समय से खोजबीन शुरू की थी. लेकिन पूरी रात में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई थी. जब सारे लोग खोजकर थक गये तब लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस उसी समय से खोजबीन में लगी तो सुबह में शख्स का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है. शव का धड़ अलग और सिर अलग पड़ा हुआ था. इसी से परिजन ये आरोप लगा रहे हैं कि किसी ने उदय सिंह की हत्या करने के बाद यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास लाकर रख दिया है, ताकि पुलिस को यह लगे कि इस युवक की मौत रेल से कटने के कारण हुई है.