नवादा: समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला के सभी विभागों के द्वारा कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गयी. आकांक्षी जिला के तहत नीति आयोग की सभी 81 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचे, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास क्षेत्र सम्मिलित थे.
इसे भी पढ़ें: बेटे की बेहतरीन पारी से हैं बेहद खुश ईशान के माता-पिता, ETV भारत से की खास बातचीत
उप विकास आयुक्त ने डीपीओ, आईसीडीएस एवं सभी प्रखंड के सीडीपीओ को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यों एवं विभाग के द्वारा चलाये गए सभी कार्यक्रम में गुणवत्ता लाने के लिए तत्परता बरतने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही कहा गया कि कार्यक्रम का पूर्ण लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए और प्रयास करना होगा. कृषि के अन्तर्गत पूरे जिले में लघु सिंचाई का युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.
बैठक करते उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी व अन्य इसे भी पढ़ें: बिहार की पहली हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू की कामयाबी की दास्तां, समाज के तानों को झेलकर विश्व में लहराया परचम
मेसकौर ब्लॉक को विशेष रूप से केन्द्रित करते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर लघु सिंचाई की आवशयकता अधिक है. इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्कता है.
बैठक करते उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी व अन्य मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अन्तर्गत सप्ताहवार लक्ष्य निर्धारित कर अपनी पूरी क्षमता को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वयन करना होगा। वित्तीय समावेशन अन्तर्गत एलडीएम, नवादा को यह निर्देशित किया गया कि मुद्रा लोन, जीवन ज्याेति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं जन धन योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कैम्प का आयोजन कर उसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.