बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: DDC ने लॉन्च किया 'सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' अभियान, फोन पर मिलेगी जानकारी - नवादा में सुरक्षित नाना-नानी अभियान

नवादा में शनिवार को 'सुरक्षित दादा दादी, नाना नानी' अभियान को लॉन्च किया गया. इसके जरिये सभी बुजुर्गों को कॉल के माध्यम से कोरोना संबंधित जानकारी दी जायेगी.

nawada news
नवादा में सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी' अभियान

By

Published : Jul 18, 2020, 10:38 PM IST

नवादा:जिला उप विकास आयुक्त वैभव कुमार चौधरी ने शनिवार को ‘सुरक्षित दादा दादी, नाना नानी' अभियान को जिला स्तर पर लॉन्च किया. इस समारोह का आयोजन सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका, डिवीजनल, फैसिलिटेटर, एसडीडीएनएन और आकांक्षी जिला फेलो की उपस्थिति में किया गया.

फोन पर दी जाएगी जानकारी
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला अन्तर्गत सभी बुजुर्ग पुरूष और महिला तक फोन कर उन्हें कोरोना संबंधित जानकारी देना है. साथ ही सभी विभागों के सहयोग से उनके अति आवश्यक समस्याओं का समाधान निकाला जाना भी होगा. यह अभियान पूर्णतः ऑनलाइन के माध्यम से चलाया जायेगा.

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

कॉल की होगी मॉनिटरिंग
इसके लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो जिला अन्तर्गत सभी वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार करें. संबंधित प्रखंड के वालंटियर्स को कॉल के लिए डाटा दिया जाए. साथ ही डीडीसी ने यह भी कहा कि सारे कॉल्स की रोजाना मॉनेटरिंग की जायेगी.

चयनित जिलों में अभियान शुरू
इस अभियान के लिए अधिक से अधिक वालंटियर्स तैयार करने के लिए ऑनलाइन अभियान भी चलाया जायेगा. बता दें ‘सुरक्षित दादा दादी, नाना नानी अभियान' निति अयोग ने हाल ही में कुछ चयनित जिलों में शुरू किया था. जिसे अब सभी 112 आकांक्षी जिला में लॉन्च किया जा रहा है. नवादा भी इन्हीं 112 आकांक्षी जिलों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details