नवादा: स्वच्छ बिहार अभियान के तहत नवादा सदर प्रखंड स्थित महादलित टोला देदौर में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने किया है. इस दौरान महादलित टोले के ग्रामीणों को सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया है, साथ ही इस मौके पर वैभव चौधरी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को मास्क का वितरण भी किया है. इतना ही नहीं लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया है.
DDC ने किया सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन 374 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का होना है निर्माण
बता दें कि, जिले भर के महादलित टोलों में 374 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत किया जाना है, जिसमें 69 स्वच्छता परिसर का निर्माण पूरा कर लिया गया है, तथा 121 निर्माणाधीन है. इस स्वच्छता परिसर का निर्माण महादलित टोलों में ऐसे परिवारों के लिये किया जा रहा है, जो स्वच्छता से छूटे हुए हैं.
ग्रामवासी करेंगे देख-रेख
वहीं, इन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का रख-रखाव और देख-रेख ग्रामवासियों के द्वारा कि जायेगी. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक प्रशांत अभिषेक, जिला समन्वयक हेमन्त कुमार, जिला सलाहकार विष्णु चौरसिया और प्रखंड समन्वयक नरेंद्र कुमार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.