नवादा: बिहार के नवादा में हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा (Police disclosed murder case in Nawada ) किया है. इस खुलासे में हैरान करने वाले तथ्य सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मार्च में एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी. मामले के अनुसंधान में जो सच सामने आया, वो चौंकाने वाला था. दरअसल, बुजुर्ग की हत्या उसकी अपनी बेटी और दामाद ने मिलकर की थी. बेटी और दामाद रिश्ते में पति-पत्नी नहीं, बल्कि जीजा-साली है और दोनों का एक दूसरे से अवैध संबंध था. इसी अवैध संबंध का विरोध करने पर बेटी ने जीजा के साथ मिलकर पिता कर हत्या कर दी. यह ममला हिसुआ थाना क्षेत्र का है. पूरे मामले की जानकारी एसपी अंबरीश राहुल ने दी. आरोपी जीजा और साली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या, दिल्ली भागने से पहले पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा
आशिक जीजा के साथ मिलकर बेटी ने पिता को मार डालाःएसपी ने बताया कि 05 मार्च को गेहूं का पटवन के लिए अपने घर से निकले बुजुर्ग की खेत में ही लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 6 मार्च कि रात्रि में हिसुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग का शव गेहूं के बधार से बरामद किया गया था. मामले को लेकर हिसुआ थाना में मृतक की बड़ी पुत्री के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया था. इसमें मृतक की पुत्री ने तीन लोगों को आरोपी बनाया. लेकिन पुलिस को पहले से मामले में कुछ गड़बड़ी लग रही थी. इस घटना में परिवार के ही किसी सदस्य का हाथ होने की ओर साक्ष्य इशारा कर रहे थे.
उपेंद्र ने किया था अवैध संबंध का विरोधः एसपी ने बताया कि मृतक की बड़ी पुत्री का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व शेखपुरा जिला हुआ था, लेकिन अब तक कोई बच्चा पैदा नहीं होने के कारण उसका पति अपनी साली साथ अवैध संबंध रखने लगा था और दोनों ने गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया था. जब इसकी जानकारी बुजुर्ग पिता को को हुई, तो उसने इस रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर दिया. लेकिन एक दूसरे की इश्क में डूबे जीजा-साली ने बुजुर्ग को ही रास्ते से हटाने का फैसला ले लिया.
"इस मामले में शुरू से ही गड़बड़ी लग रही थी. शक था कि इस घटना में किसी न किसी घर वाले का ही हाथ है. शुरुआत में जो युवक मामले में गवाह बना था. अनुसंधान के दौरान उसी पर संशय होने लगा. इसके बाद वह भागने लगा. तब उसे पकड़कर उससे पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया. जीजा और साली दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है" -अंबरीश राहुल, एसपी