बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: डायरिया से 4 की मौत, 50 से ज्यादा लोग बीमार, चैली गांव में भय का माहौल

नवादा (Nawada News) में डायरिया का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है. अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 50 से ज्यादा लोग डायरिया से ग्रसित हैं जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है.

nawada news today
nawada news today

By

Published : Jul 9, 2021, 3:41 PM IST

नवादा: जिले सिरदला प्रखंड के बांधी पंचायत के नक्सल प्रभावित गांव चैली (Naxal affected village Chali) के तुरिया टोला में डायरिया से चार लोगों की मौत (Death From Diarrhea) का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में अभी 50 से ज्यादा लोग डायरिया से ग्रसित हैं. सभी की स्थिति नाजुक है. सरकारी अस्पताल में इन सभी का इलाज चल रहा है लेकिन यहां व्यवस्थाएं ना के बराबर है.

यह भी पढ़ें-नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

बताया जा रहा है कि 25 साल की महिला गौरवा देवी की डायरिया की वजह से जान चली गई. इसके बाद शाम होते-होते उसके पति सोमर तुरिया ने भी दम तोड़ दिया. ग्रामीण पूरी तरह से डरे हुए हैं.

देखें वीडियो

इससे पहले बीते शनिवार को समन तुरिया के 12 साल के बेटे धीरज तुरिया की मौत हुई थी. मंगलवार को संजय तुरिया के तीन साल की बेटी सोनाली कुमारी की भी जान चली गई. ग्रामीण इन मौतों की वजह डायरिया बता रहे हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

एक सप्ताह के अंदर चार की मौत से इलाके में भी दहशत का माहौल है. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने गांव में डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही एक मेडिकल टीम को गांव में भेजा है.

गांव में लगातार हुई इस तरह की मौतों से आसपास के गांव में भी हड़कंप मचा है. जिस गांव में लोगों की मौत हुई है, वहां से दूसरे गांव के लोग दूरी बना रहे हैं. चैली गांव पूरी तरह से नक्सल प्रभावित इलाके में आता है. गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल है. फिलहाल मेडिकल टीम ग्रामीणों का इलाज करने में जुटी है और जरूरत पड़ने पर लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details