बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में दूसरे दिन भी डाटा एंट्री ऑपरेटरों का प्रदर्शन जारी, कहा- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - नवादा में डाटा एंट्री ऑपरेटरों का प्रदर्शन

Data Entry Operator Strike In Nawada: नवादा में दूसरे दिन भी डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने समाहरणालय के समीप धरना दिया जा रहा है. जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर अपनी मांगों के समर्थन में डटे हैं. उनके नेताओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. वहीं, इस दौरान कई सरकारी कामकाज बाधित रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 1:06 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में मंगलवार को बेल्ट्रान की ओर से नियुक्तडाटा एंट्री ऑपरेटरने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समीप धरना दिया जा रहा है. जहां इस दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने कहा कि हमारी मांग पूरी तरह से जायज है और हम अपने इस हक की लड़ाई के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है. जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मांगेगी तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे.

"विभागीय समायोजन की मांग को लेकर सभी विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है. अगर सरकार हम लोगों की मांग पर विचार नहीं करती है तो सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे." -रविंद्र कुमार, जिला सचिव, बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ.

काला बिल्ला लगाकर किया था प्रदर्शन:बताते चले कि डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ विभागीय समायोजन की मांग को लेकर 5 नवंबर को भी धरना दिया गया था. उसके बाद 6 नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर डाटा ऑपरेटर ने अपने-अपने कार्यालय में काम किया गया. उसके बाद भी जब इन लोगों की मांग को नहीं सुना गया तो डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ द्वारा दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर चले जाने का ऐलान किया गया. ऑपरेटरों का कहना है कि अगर अब भी सरकार हमारी बातों पर गौर नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ये लोग रहे मौजद:इस दौरानमौके पर संघ के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महिला अध्यक्ष रजनी कुमारी, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, कल्याणी किरण, ऋषि कुमार, सत्य प्रकाश गोपेश कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, अनीश कुमार, अंकेश कुमार एवं अर्चना कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे.

दो दिन के लिए धरना का आयोजन : वहीं कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाय. इसके साथ ही हमें वेतन वृद्धि और पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाए. वहीं मंगलवार को राज्य भर के लगभग तीन लाख से ज्यादा बेल्ट्रान की ओर से नियुक्त कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में 28 और 29 नवंबर को दो दिवसीय धरना दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :VIDEO: पटना में डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए कई लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details