बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऐसे कैसे भागेगा कोरोना? दिन में लॉकडाउन... रात में बार-बालाओं के साथ ठुमके, देखें वीडियो - Orchestral program

नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हथियारी गांव में लॉकडाउन गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बार-बालाओं के साथ सैकड़ों लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

बार-बालाओं का डांस
बार-बालाओं का डांस

By

Published : May 18, 2021, 3:43 PM IST

नवादा :कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन इसके बाद भी गाइडलाइन उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हथियारी गांव का है, जहां एक तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में बार-बालाओं के साथ सैकड़ों लोग रातभर झूमते रहे. गाइडलाइन को ताक पर रखकर बार-बालाओं के ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हो गया है.

इसे भी पढ़ेंःपटना: श्याम हॉस्पिटल पर मनमाना चार्ज वसूलने के लिए FIR दर्ज, 6 दिन में कोरोना मरीज से वसूले 2.75 लाख रुपये

बार-बालाओं संग रातभर ठुमके लगाए लोग
यह वीडियो 17 मई की बताई जा रही है. तिलक समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान कोरोना और लॉकडाउन गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ायी गई. बताया जाता है कि कार्यक्रम से थाने की दूरी 5 किलोमीटर है, लेकिन बावजूजद इसके पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः पटनाः ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, 11 नए मरीज भी मिले

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details