बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डालसा सचिव ने भूखों को करवाया भोजन, बोले- कोई नहीं रहेगा भूखा

नवादा में लॉक डाउन से बेबस गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटाने के लिए डालसा की टीम ने पहल की है. डालसा के सचिव खुद जायजा लेकर भूखे लोगों को खाना खिला रहे हैं.

By

Published : Apr 20, 2020, 8:09 AM IST

nawada
nawada

नवादा: लॉक डाउन से जिलेभर में प्रभावित मजदूर, गरीब, असहाय लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो इस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पैनी नजर बनाए हुई है. जिला जज के निर्देशानुसार डालसा की टीम घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रही है. साथ ही जिला प्रशासन से लगातार संपर्क स्थापित कर गरीबों को दो टाइम का भोजन भी सुनिश्चित करवा रही है.

डालसा की टीम ने खिलाया खाना
रविवार को डालसा के सचिव प्रवीण कुमार सिंह को सूचना मिली कि दर्जनों गरीब असहाय लोग खाने के लिए पिछले कुछ दिनों से तरस रहे हैं. जिसके बाद फौरन उन्होंने अपने टीम भेजकर उन गरीबों को दोपहर का भोजन अपने हाथों से खिलाया. साथ ही उनके लिए दो टाइम का भोजन भी सुनिश्चित करवाया.

पेट भर खाना के लिए तरसती महिला

मजदूरों की परेशानी
मजदूर मुनेश्वर मांझी का कहना है कि बैनर देखकर सामुदायिक किचेन में खाने के लिए गए थे. लेकिन बाहरी के लिए बना है खाना कहकर घर भेज दिया जाता था. उन्होंने कहा कि इसके बाद से वहां जाना ही छोड़ दिए. वहीं, प्रीति देवी कहती है कि जब खाने जाते थे तो कहता जाता था कि खाना खत्म हो गया है. बात दें कि सामुदायिक किचेन वैसे मजदूर और असहाय लोगों के लिए है. जिसकी रोजी-रोटी लॉकडाउन से प्रभावित हुई है. उन्हें दो टाइम के भोजन मिल सके.

लॉकडाउन में परेशान असहाय लोग

खुद किया सामुदायिक किचेन का निरीक्षण
इतना ही नहीं खुद एडीजे मृत्युंजय कुमार सिंह, एसपी शुक्ला और डालसा सचिव ने सामुदायिक किचेन में जाकर लोगों का हालचाल लिया. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, उन्हें दो टाइम का भोजन मिलेगा. लॉकडाउन साथ ही अपने टीम को निर्देशित किया कि कोई भी गरीब भूखा ना रहे जैसे किसी भूखे-गरीब के बारे में सूचना में हमें सूचित करें. उनकी पूरी मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details