बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, फोन कर लोगों से ठगी करते 17 रंगे हाथों गिरफ्तार - etv bharat bihar

नवादा में साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. 17 साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनके पास से देश भर के कई लोगों के मोबाइल नंबरों का डाटा था. गिरफ्तार ठगों ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है. पढ़ें रिपोर्ट...

नवादा में साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े
नवादा में साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े

By

Published : Dec 24, 2021, 8:23 PM IST

नवादाः बढ़ते साइबर क्राइम को समूल नष्ट करने के खातिर नवादा पुलिस (Cyber Thugs Caught by Police) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में गुरुवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, डीआईयू तथा स्वाट पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 17 साइबर ठग गिरफ्तार हुए हैं. इन ठगों के पास से 14 मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, एक चेकबुक, एक पासबुक तथा एक लाख 35 हजार 716 रुपया नकदी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें- पटना: CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, DGP, SP, और IGIMS का स्टाम्प बरामद

'मिल रही सूचनाओं के आधार पर पहले वेरिफाई करवाया गया. उसके बाद पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर गुरुवार शाम में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव स्थित बधार में छापेमारी की गई. इस दौरान बधार में बैठकर साइबर अपराध से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ठग देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से मोबाइल फोन के माध्यम से राशि ठग रहे थे. 17 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. बाद में सघन पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने ठगी के विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.'-डीएस सावलाराम, एसपी

गिरफ्तार अपराधियों के पास से ठगी में प्रयुक्त देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगों के नाम एवं मोबाइल नंबर लिखे ग्राहक लिस्ट, 14 मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड, एक चेक बुक, एक पासबुक तथा 01 लाख 35 हजार 716 रुपये नकद बरामद किए गए. साथ ही पूछताछ के क्रम में अपने अन्य कई ठग साथियों के नाम भी पुलिस को बताये. इसके आलोक में लगातार छापेमारी की जाएगी. एसपी ने पत्रकारों से कहा कि जब तक क्षेत्र से साइबर अपराध का समूल खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक पुलिस छापेमारी जारी रहेगी.

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों में चकवाय ग्रामीण प्रह्लाद कुमार, सूचित कुमार, अनिल प्रसाद, बाल कर्ण उर्फ नवलेश प्रसाद, सविंद्र कुमार, आनंद कुमार, दीपक कुमार, नीरभू कुमार, कार्तिक कुमार, रोशन कुमार, सचिन कुमार, रामु कुमार प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार एवं रतन कुमार शामिल हैं. पुलिस द्वारा बताया गया कि साइबर ठग देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगों का मोबाइल नंबर एकत्रित कर विभिन्न प्रकार के इनाम देने या जीतने के अलावे कोरोना काल में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति करने, मोबाइल टावर लगवाने, गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पंप आवंटित करवाने आदि का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से राशि को बैंक खाता में मंगाकर ठगी करते हैं.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी, एसपी ने दिया एफआईआर करने का आदेश

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details