नवादा :चारधाम यात्रा के दौरान हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले ठगों को उत्तराखंड STF ने बिहार से दबोचा है. बिहार के नवादा में शातिर ठग को पकड़कर उत्तराखंड पुलिस अपने साथ लेकर जा चुकी है. आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी बरामद हुए हैं. ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ ने इस गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया है.
ये भी पढ़ें - Chardham Yatra: हेली सेवा के नाम जानिए कैसे हो रही ठगी, आप भी हो सकते हैं फर्जीवाड़े का शिकार
बिहार से दो साइबर ठग अरेस्ट: उत्तराखंड एसटीएफ ने चारधाम हेली ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों के गढ़ में छापेमारी कर बिहार के नवादा थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव से दो मास्टरमाइंड साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल एसटीएफ और देहरादून साइबर पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से बिहार कोर्ट की कार्यवाही के बाद उन्हें आगे की विस्तृत इन्वेस्टिगेशन के लिए उत्तराखंड ला रही है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक पिछले दिनों देहरादून निवासी परिवार से फर्जी हेली टिकट के नाम पर इसी साइबर गिरोह द्वारा लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी.
आरोपियों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद:उत्तराखंड STF के SSP अजय सिंह के मुताबिक बिहार के नवादा के अंतर्गत आने वाले वारिसलीगंज के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र धनबीगहा में छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान चारधाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले इन साइबर अपराधियों के कब्जे से कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किये गए हैं. अभियुक्तों के कब्जे से लगभग डेढ़ लाख की नकदी, लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, 3 पासबुक, 3 चेक बुक, 1 इंटरनेट राउटर, 7 एटीएम कार्ड, 3 फर्जी वोटर कार्ड, 1 क्यूआर डीकोडर और 1 माइक्रो एटीएम बरामद किया गया है.