नवादा: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. जिले में धनतेरस के मौके पर लोगों की भीड़ बाजार में काफी बढ़ गई है. धनतेरस के दिन ज्वेलरी खरीदने की विधान है. लेकिन महंगाई का असर इस बार ज्वेलरी के दुकानों पर देखने को मिल रहा है.
बाजारों में दीपावली को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है. दीपावली के मौके पर कई कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दे रही हैं. लोग धनतेरस के मौके पर बर्तन, दीये, ज्वेलरी और वाहन खरीद रहे हैं. इसको लेकर दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि इस बार बाजार में महंगाई का भी काफी असर है.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदते लोग 'महंगाई ने बजट किया गड़बड़'
ज्वेलरी दुकानदारों का कहना है कि सोने, चांदी के दामों में बढ़ोतरी की वजह से इस बार असर देखने को मिल रहा है. लोग धनतेरस पर ज्वेलरी तो खरीद रहे हैं. लेकिन छोटे और सस्ते ज्वेलरी खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं. वहीं, ज्वेलरी खरीदने आए ग्राहकों का कहना है कि महंगाई की वजह से कम पैसों की ही ज्वेलरी खरीदनी पड़ रही है. महंगाई ने पूरा बजट ही गड़बड़ कर दिया है.
धनतेरस पर लोगों की प्रतिक्रिया 'धनतेरस का है विशेष महत्व'
धनतेरस का विशेष महत्व होता है. जानकारों का कहना है कि इस दिन धन्वंतरी भगवान की पूजा होती है. हिन्दू मान्यता के अनुसार झाड़ू खरीदने की रीति है. यह घरों से कालिमा को हटाती है. इससे दरिद्रता दूर होती है. धनतेरस के दिन घर से सभी प्रकार के विघ्न- बाधाओं को दूर करने की अपनी एक अलग ही महत्ता है.