नवादा:नवादा में दामाद की हत्या(Nawada Murder Case) किये जाने के आरेप में ससुर को उम्र कैद की सजा और अर्थ दंड की सजा (Life Imprisonment In Nawada Murder Case) सुनाई है. नसीम अंसारी हत्याकांड में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय ने ससुर को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह सजा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी निवासी इकराम अंसारी को सुनाई गई है. दरअसल मो नसीम अंसारी अपनी पत्नि के साथ 18 नवम्बर 2020 को ससुराल आया हुआ था. रात्रि में मो नसीम अंसारी अपने ससुर के साथ सोया हुआ था, तभी ससुर इकराम अंसारी ने सोए अवस्था में अपने दामाद पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. इलाज के क्रम में मो नसीम की मौत हो गई. घटना के बाबत मृतक की पत्नी नसरीन प्रवीण के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
नवादा में दामाद के हत्यारे ससुर को उम्र कैद की सजा - ईटीवी भारत न्यूज
नवादा में नसीम अंसारी हत्या मामले में ससुर को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. हत्या के दो साल बाद यह फैसला आया है. 18 नवम्बर 2020 को वारदात को अंजाम दिया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...
नवादा
अपडेट जारी है..