नवादाः देशभर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया जा रहा है. अहले सुबह से ही नवादा जिले की प्रसिद्ध शोभनाथ पंचमुखी मंदिर में दूध, बेलपत्र और धतूरे हाथों में जल लेकर श्रद्धालु मंदिरों में भगवान शिव की पूजा -अर्चना कर रहे हैं.
नवादाः महाशिवरात्रि पर शोभनाथ पंचमुखी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - शोभनाथ पंचमुखी मंदिर
नवादा के शोभनाथ पंचमुखी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. लोग भगवान का पूजा-अर्चन कर, भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे है.
महाशिवरात्रि की धूम
श्रद्धालुओं का कहना है कि हर साल हम शिवरात्रि में शिव की पूजा अर्चना करते हैं. शिव की पूजा-अर्चना करने से हर लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है.
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
पंडित का कहना है कि भगवान शिव का विवाह फागुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाई जानी हैं, इस दिन मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को खुश करने की चाहत से मंदिरों में दोपहर तक लंबी कतारें लगाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था.