बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेसारी लाल के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, टूटी कुर्सियां और VIP मंच, मची अफरा-तफरी - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव (Bhojpuri singer Khesari Lal Yadav) के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई. जिले के रजौली-सिरदला की सीमा पर जमुंगाय नदी किनारे छठ पूजा समिति की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. वीआईपी मंच टूट गया और खास लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियां भी टूट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 3:56 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में भोजपुरी गायक सह भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor khesari Lal Yadav) और नम्रता मल्ला, छोटू छलिया व पूरी टीम कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पहुंची हुई थी. कार्यक्रम में इतनी भीड़ उमड़ी की आयोजकों की सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई. वीआईपी के लिए बनाया गया मंच तो टूटा ही मंच के नीचे खास लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियां भी टूट गई. हर किसी के मंच पर चढ़ने की होड़ और मंच के नजदीक पहुंचकर खेसारी को देखने-सुनने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. फिर भी, भीड़ इतनी अधिक थी कि सबकुछ सामान्य हो, संभव नहीं हो पा रहा था.

ये भी पढ़ें-खेसारीलाल का नया गाना 'तबला' रिलीज के साथ मचाया धमाल, नम्रता माल्या का ठुमका है लाजवाब

खेसारी लाल के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू :भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल के कार्यक्रम मेंभीड़ अनुमान से कहीं ज्यादा उमड़ पड़ी थी. अस्त-व्यस्त हालत में ही कार्यक्रम शुरू हुआ और समाप्त भी हुआ. प्रोग्राम के दौरान रजौली गया मार्ग पर 10 किलोमीटर तक लंबा जाम घंटों लगा रहा. कलाकारों की टीम भी मंच पर विलंब से पहुंची. हालांकि, लोगों का उत्साह ठंडा नहीं हुआ और सुबह तक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और भीड़ ने पूरा आनंद भी उठाया. कार्यक्रम का उदघाटन बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने किया.

'सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से नयी उर्जा का संचार होता है.ऐसे कार्यक्रमों से एक सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनता है. लोगों से संयमित होकर कार्यक्रम का आनंद लेना चाहिए.'- सुरेंद्र यादव, मंत्री

खेसारी लाल यादव का मंच टूट गया :आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव उर्फ मुकेश डॉन ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि सामूहिक सहयोग से ही इतना बड़ा आयोजन संभव हो पाया है. कार्यक्रम का शुभारंभ खेसारी लाल यादव ने माता रानी की भेंट गीत गाकर से की. उन्होंने कई भोजपुरी गीत गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम शुरू होते ही लोगोंं का जोश चरम पर पहुंच गया. पूरी रात लोग नाचते और झूमते रहे. कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया. खेसारी लाल की प्रस्तुति के दौरान हजारों मोबाइल कैमरे का लाइट ऑन था.

पेड़ पर चढ़ कर लोगों ने खेसारी का देखा प्रोग्राम : हर कोई हर एक गाना को अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लेने को आतुर दिख रहा था. कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि देखने के लिए लोग तार के पेड़ व शीशम के पेड़ पर चढ़ गये थे. धिरौन्ध पंचायत के मुखिया लखी नारायण गुप्ता ने अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सिरदला सरोज कुमार, रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी सहित प्रमुख, उप प्रमुख मुखिया साहित लाखों की संख्या में दर्शक लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details