बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां: जन-धन खाता से पैसे निकालने के लिए लगी महिलाओं की भीड़ - सोशल डिस्टेंसिंग

केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन ट्रांसफर स्कीम के तहत जन-धन के महिला खाताधारी के खाते में 500 रुपए भेजने गये हैं. जिसे निकलने के लिए बैंकों पर काफी भीड़ लगी रहती है.

नवादा
नवादा

By

Published : Apr 8, 2020, 6:50 PM IST

नवादा : लॉकडाउन के 15 दिन बीत जाने के बाद भी जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की लोग धज्जियां उड़ा रहे है. शहर के पार नवादा स्थित इलाहाबाद बैंक में जन-धन खाते से पैसे निकालने के लिए बुधवार को महिला खाताधारियों की काफी भीड़ लगी रही.

सभी एक दूसरे से काफी सटे हुए दिखाई दी. बैंक कर्मियों और पुलिसकर्मियों के लाख समझाने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाने में लगे रहे. अगर इसी तरह लापरवाही की जाती रही तो बैंककर्मी भी वायरस से चपेट में आ सकते हैं.

बैंकों में लगी रहती है भीड़
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन ट्रांसफर स्कीम के तहत जन-धन के महिला खाताधारी के खाते में 500 रुपए भेजने गये हैं. जिसे निकलने के लिए बैंकों पर काफी भीड़ लगी रहती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बढ़ सकती है मुश्किलें
जबकि अनुमानित भीड़ को देखते हुए बैंकर्स के ओर से 3 से 9 अप्रैल तक जन-धन खाताधारी महिलाओं को अपने खाता के अंतिम अंक के आधार पर ही पैसे निकालने का प्रावधान किया गया है. बावजूद भी भीड़ कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही है. हालांकि 10 अप्रैल से सभी अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो मुश्किलें बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details