बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बंद की आड़ में असामाजिक तत्वों ने किया पुलिस पर पथराव - डीएम कौशल कुमार

एसपी हरि प्रसाद ने खुद माइक पर घोषणा कर 15 मिनट के अंदर सड़क खाली करने को कहा. इसके बावजूद असामाजिक तत्त्वों ने बुंदेलखंड थाना पर पथराव करना नहीं रोका और सड़क पर लगी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर तितर-बितर कर दिया.

bandh in nawada
bandh in nawada

By

Published : Dec 21, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:51 PM IST

नवादा: जिले में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुलाए गया बिहार बंद शांतिपूर्ण रहा. लेकिन कुछ इलाकों में लोगों ने बंदी के आड़ में पुलिस और बुंदेलखंड थाने पर पत्थरबाजी कर दी. वहीं सड़क किनारे लगे वाहनों को भी तोड़फोड़ दिया. इस दौरान पत्थरबाजी में अधिकतर छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे.

प्रदर्शन के दौरन पुलिस थाना पर हमला
पूरे प्रदेश में शनिवार को आरजेडी की ओर से बिहार बंद बुलाया गया. जिले के कई इलाकों में इस दौरान तो शांति रही, वहीं कई इलाकों में माहौल तनावपूर्ण बना रहा. बताया जाता है कि बुंदेलखंड थाने पर कुछ लोगों ने बंद का फायदा उठाकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान एसएसपी कुमार आलोक काफी भीड़ को समझाते रहे. लेकिन असामाजिक तत्व बिल्कुल सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे.

भीड़ को भगाती पुलिस

पुलिस पर किया गया पथराव
एसपी हरि प्रसाद ने खुद माइक पर घोषणा कर 15 मिनट के अंदर सड़क खाली करने को कहा. इसके बावजूद असामाजिक तत्त्वों ने बुंदेलखंड थाना पर पथराव करना नहीं रोका और सड़क पर लगी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर तितर-बितर कर दिया.

छावनी में बदला इलाका

डीएम ने किया इलाके का दौरा
घटना की सूचना मिलते ही डीएम कौशल कुमार ने खुद तनावपूर्ण इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें चिन्हित कर कठोर से कठोर सजा दी जाएगी. फिलहाल, पहले की अपेक्षा तनाव कम हो गया है.

असामाजिक तत्वों ने किया पुलिस पर पथराव
Last Updated : Dec 21, 2019, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details