बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव: नवादा में पहले चरण की वोटिंग जारी, मतदाताओं की उमड़ी भीड़ - crowd of voters at polling booth

नवादा में सोमवार की सुबह 7 बजे से पैक्स चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. पहले चरण में 3 प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए कुल 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

nawada
मतदाता

By

Published : Dec 9, 2019, 12:45 PM IST

नवादा:जिले में पैक्स चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी या विवाद न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल के अलावा स्क्वैड की टीम भी मतदान केंद्रों पर मौजूद है.

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़
अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में बूथ संख्या '19' और '19क' पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है. सुबह के 11 बजे तक यहां 35 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. यहां खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है. साथ ही वृद्ध लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा गया है.

प्रथम चरण का मतदान

पहले चरण में 3 प्रखंड में मतदान
बता दें कि पहले चरण में 3 प्रखंड में मतदान हो रही है. इसमें अकबरपुर, गोविंदपुर और रजौली प्रखंड शामिल है. इसके लिए कुल 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें अकबरपुर में 17, रजौली में 13 और गोविंदपुर में 8 केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

यह भी देखें-पैक्स चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, कतार में लगे मतदाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details