नवादा में सैलानियों की भीड़ नवादा: बिहार के नवादा में नव वर्ष(New Year in Nawada) के स्वागत को लेकर युवाओं बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. साल 2023 के स्वागत में पिकनिक स्पॉट पर भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर मस्ती की. लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने और प्रकृति का भरपूर लुफ्त उठाने आएं. नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को पिकनिक स्पॉट फुलवरिया डैम पर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी.
पढ़ें-परिवार के साथ मनाना चाहते हैं नया साल! पटना के इन पार्कों में जाएं.. आपके लिए है खास तैयारियां
फुलवरिया डैम पर सैलानियों की भीड़: वर्ष 2023 के स्वागत के लिए शहर से लेकर गांव तक के लोग अपने -अपने तरीके से जश्न में डूबे रहे. सैकड़ों लोग साल के पहले दिन फुलवरिया डैम पर पहाड़ और प्राकृतिक का भरपूर आनंद लेने परिवार के संग पहुंचे. सभी नए साल के स्वागत में अपनी धुन में नजर आए. पिकनिक स्पॉट फुलवरिया डैम पर लोगों ने अपने हिसाब से व्यंजनों का निर्माण कर उनका लुफ्त उठाया. शराबबंदी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग डेम का लुफ्त उठाते हुए नजर आएं. इस दौरान नाव चलाने वाले नाविक की भी अच्छी खासी इनकम हुई. प्रत्येक व्यक्ति को नाव में घुमाने को लेकर 30 रुपैया लिया गया.
फुलवरिया डैम को पर्यटन स्थल का दर्जा: स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार के द्वारा फुलवरिया डैम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाए, तो यहां रोजाना दूर-दूर से पर्यटक आएंगे. जिससे सरकार को राजस्व को मिलेगी साथ ही आसपास के लोगों को कमाई का जरिया भी मिलेगा. सुरक्षा को लेकर रजौली सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया कि आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है. इस तरह शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने नए साल का स्वागत किया.
पढ़ें-नया साल 2023: नए साल में लक्ष्य साधेंगी पटना की बेटियां, कहा-पिछली गलती से बहुत कुछ सीखा