नवादा:जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा लगता है जैसे लोगों में कानून का खौफ खत्म हो गया है. जिले के रूप थाना क्षेत्र के मन सागर गांव में काम करने गई महिला को दबंगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला का चल रहा इलाज
घायल महिला का चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है. पीड़ित लीला देवी के पति उदय यादव ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि वो मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब खेत में काम करने के लिए गई थी.
जहां पहले से ही योजना बनाकर विनोद यादव, भरत यादव, शैलेंद्र यादव, तीनों पिता- पुत्र सरजू यादव, राजकमल उर्फ राहुल कुमार, रंजीत कुमार पिता भरत यादव, अभिषेक कुमार अभिजीत कुमार पिता वीरेंद्र यादव और विकास यादव ने मन सागर आकर अचानक चारों तरफ से घेर लिया.
निवस्त्र करने का प्रयास
पीड़िता के मुताबिक सरयू यादव ने आदेश देते हुए कहा कि इसे खूब मारो और इसकी साड़ी उतारकर नग्न कर कुदाल से काटकर खेत में गाड़ दो. जिसके बाद सभी ने उसे मारना शुरू कर दिया. साथ ही निवस्त्र करने का भी प्रयास किया.
कानूनी कार्रवाई करने की मांग
पीड़िता ने बताया कि मार की वजह से मेरा हाथ और दायां पैर टूट गया है. उन लोगों ने मुझे तब तक लाठी से मारा. जब तक कि मैं बेहोश होकर गिर नहीं गई. अंत में सभी ने मृत समझकर छोड़ दिया. घटना के बाद मुझे कौन लाया? कैसे लाया? मुझे अभी तक पता नहीं है. मुझे इलाज के लिए यहां लाया गया है. पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए घटना की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.