बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक को चलती ट्रेन से फेंका, मौत - किऊल गया रेलखंड

किऊल-गया रेलखंड पर जमुआवां के पास ट्रेन में कुछ अपराधी घुस आए और लूटपाट शुरू कर दी. लूटेरों ने रितेश के बच्चे को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. विरोध करने पर रितेश को अपराधियों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

अपराधियों ने शिक्षक को चलती ट्रेन से फेंका

By

Published : Sep 6, 2019, 11:14 AM IST

नवादा: जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है. लूटपाट में असफल होने पर अपराधियों ने एक शिक्षक को चलती ट्रेन से फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल शिक्षक रितेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना किऊल-गया रेलखंड पर जमुआवां हॉल्ट के पास की है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा जिले के सिसवा गांव के निवासी रितेश कुमार सासाराम में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वो तीज के मौके पर सपरिवार अपने गांव आए थे. गुरुवार की रात वो नवादा से सासाराम जा रहे थे.

छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक को चलती ट्रेन से फेंका

अपराधियों ने शिक्षक को चलती ट्रेन से फेंका
इसी दौरान किऊल-गया रेलखंड पर जमुआवां के पास ट्रेन में कुछ अपराधी घुस आए और लूटपाट शुरू कर दी. लूटेरों ने रितेश के बच्चे को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. विरोध करने पर रितेश को अपराधियों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल व्याप्त है.

इलाज के दौरान हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details