बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बैग काटकर महिला का 50 हजार रुपया उड़ाया, जीविक समूह के लिए मिला था लोन - ईटीवी न्यूज

नवादा में उचक्कों ने स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) का बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला के बैग से पैसा गायब कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 22, 2022, 11:04 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा जिले में हिसुआ थाना क्षेत्र (Hisua police station in Nawada) स्थित विश्वशांति चौक पर उचक्कों ने महिला का थैला काटकर उसमें रखे ₹50000 उड़ा (Criminals Snatched Money In Nawada) लिया. घटना उस वक्त घटी जब महिला हिसुआ बाजार के विश्वशांति चौक के पास से सब्जी खरीद रही थी. तभी हिसुआ बाजार में उचक्कों ने महिला के थैला में रखें पैसा गायब कर दिया. साथ ही थैले में रखे पर्स के भीतर रखे एटीएम और आधार कार्ड भी ले उड़े.

ये भी पढ़ें-रोहतास में रिटायर्ड शिक्षक से 1.70 लाख रुपया उड़ाया, बैंक से पीछे लग गए थे बदमाश

"सब्जी खरीद कर रहे थे. इसी दौरान उचक्कों ने थैला काटकर उसमें रखा समूह का 50 हजार और मेरा व्यकिगत कुछ पैसा के अलावा आधार कार्ड सहित अन्य सामग्री गायब कर दिया."- ललिता देवी, पीड़ित महिला

जीविका के एसएचजी के लिए मिला था लोनःमहिला राजगीर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की हिसुआ शाखा से जीविका के स्वयं सहायता समूह का पैसा निकालर घर जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला हिसुआ थानाक्षेत्र के दोना पंचायत के भोला बिगहा निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी ललिता देवी को जीविका से समूह लोन मिला था. वह आज भारतीय स्टेट बैंक की हिसुआ शाखा से लोन में मिले ₹50000 निकालकर घर वापस जा रही थी. इसी दौरान उचक्कों ने रुपया गायब कर दिया.पीड़ित महिला ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details