नवादा: बिहार के नवादा में अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर ( Criminals Shot Young Man ) फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने युवक को सीने में गोली मारी है. फिलहाल घायल युवक को गंभीर हालत में पावापुरी भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, गोलीबारी नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित डॉक्टर पिंकी वर्णवाल के निकट हुई है. इस गोलीबारी में पटेल नगर निवासी सोनू कुमार, पिता गोरे लाल यादव के सीने में गोली लगी है, जिससे वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा है. जिसे स्थानीय एवं परिजनों के सहयोग से नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 दर्जन लोग घायल