नवादाः जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. घटना शहर के विजय सिनेमा हॉल के पीछे की है. जहां छिनतई का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.
नवादाः छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली - नवादा में अपराध
शहर के विजय सिनेमा हॉल के पीछे छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बदमाशों ने युवक के पैर में गोली मारी. जिसके बाद तेजी से खून बहने लगा. जिसके बाद वह बेसुध होकर गिर पड़ा. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
घायल विकास कुमार ने बताया कि वह वह मिर्जापुर स्थित बेली शरीफ मोहल्ले में जा रहा था. तभी बदमाश ने उसे रोककर छिनतई करने लगे. जिसके विरोध करने गोली चला दी गई. डॉक्टर के अनुसार घायल खतरे बाहर है. मामले की शिकात पुलिस से की गई. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.