बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दबंगों ने घर में घुसकर युवक की टांगी से काटकर की हत्या - etv bihar hindi news

नवादा में बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर युवक को टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता द्वारा दो दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घर में घुसकर युवक की हत्या
घर में घुसकर युवक की हत्या

By

Published : Oct 15, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 11:01 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले (Crime in Nawada) में अपराधियोंके हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना में गुरुवार की देर रात घर में घुसकर गांव के ही कुछ दबंगों ने टांगी से काटकर युवक की हत्या (Youth Murder in Nawada) कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-नवादा: अपराधियों ने व्यवसायी बंधुओं को जख्मी कर लूटे जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल,पूरामामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के करणपुर गांव का है. आरोप है कि कृष्ण यादव के 35 वर्षीय पुत्र रंजय यादव को उनके गांव के ही दबंग भुट्टू यादव और माना यादव ने घर में घुसकर टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा गोविंदपुर थाने को फोन कर दी गई. मृतक के पिता कृष्ण यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-भोजपुर: लूटपाट के दौरान पटना के वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद दल-बल के साथ घटना पर पहुंच कर जायजा लिया और लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मृतक के पिता कृष्ण यादव ने लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव करणपुर गांव निवासी भुटटू यादव और माना यादव पर घर में घुसकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

'भुटटू यादव और माना यादव हमारे दरवाजे पर आकर गाली-गलौच करने लगे. यह देख हम बाप-बेटे घर के अंदर चले गए. इसी बीच दोनों लोगों ने पीछे से घर के छत पर चढ़ गए और मारपीट करने लगे और सर पर टांगी से मारकर हमारे बेटे रंजय यादव की हत्या कर दी.': कृष्ण यादव, मृतक के पिता

ये भी पढ़ें-शाम को नवजात बेटे के छठी का था कार्यक्रम, सुबह पिता की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

'आवेदन ले लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.': डॉ नरेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-दो बसों में भरकर ले जाए जा रहे थे मजदूर, नवादा में ठेकेदार की 'चंगुल' से निकले बाहर

ये भी पढ़ें-UPSC में 110वीं रैंक पाने वाली अर्चना को मिला सम्मान, कहा- 'मुसीबतें आईं.. लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी'

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated : Oct 15, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details