नवादा: बिहार के नवादा जिले (Crime in Nawada) में अपराधियोंके हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना में गुरुवार की देर रात घर में घुसकर गांव के ही कुछ दबंगों ने टांगी से काटकर युवक की हत्या (Youth Murder in Nawada) कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-नवादा: अपराधियों ने व्यवसायी बंधुओं को जख्मी कर लूटे जेवरात, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल,पूरामामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के करणपुर गांव का है. आरोप है कि कृष्ण यादव के 35 वर्षीय पुत्र रंजय यादव को उनके गांव के ही दबंग भुट्टू यादव और माना यादव ने घर में घुसकर टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा गोविंदपुर थाने को फोन कर दी गई. मृतक के पिता कृष्ण यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: लूटपाट के दौरान पटना के वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद दल-बल के साथ घटना पर पहुंच कर जायजा लिया और लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मृतक के पिता कृष्ण यादव ने लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव करणपुर गांव निवासी भुटटू यादव और माना यादव पर घर में घुसकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.