नवादा: बिहार के नवादा जिले में (Crime in Nawada) अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना में तीन भाइयों से मंगलवार की रात शराब के नशे में चूर अपराधियों ने जेवरात लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला भी किया. घायल व्यवसायी बंधुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital Nawada) में दाखिल कराया गया है. 3 अपराधियों की पहचान की गई है. 12 अज्ञात अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है.
ये भी पढ़ें-शाम को नवजात बेटे के छठी का था कार्यक्रम, सुबह पिता की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत
नवादा के पुरानी कचहरी रोड में रूप रंग स्टूडियो फोटो स्टेट दुकान चलाने वाले तीन भाइयों पर 15 अपराधियों ने हमला किया था. अपराधियों ने जेवरात के साथ बाइक भी लूट ली. बताया जा रहा है कि तीनों भाई काम खत्म कर 10:30 बजे रात्रि में बाइक से घर लौट रहे थे तभी गांधी इंटर स्कूल के पास स्थित देवी स्थान के निकट अपराधियों ने चाकू दिखाकर बाइक रोक दी और बाइक छिनने लगे. तीनों भाइयों के विरोध करने के बाद अपराधियों ने चाकू से हमला कर तीनों को बुरी तरह घायल कर दिया और गले से सोने का चेन छीन लिया.
ये भी पढ़ें-दो बसों में भरकर ले जाए जा रहे थे मजदूर, नवादा में ठेकेदार की 'चंगुल' से निकले बाहर