बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: अपराधियों ने व्यवसायी बंधुओं को जख्मी कर लूटे जेवरात, जांच में जुटी पुलिस - bihar crime news

नवादा में तीन व्यवसायी भाइयों से 15 अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घायल व्यवसायी बंधुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

व्यापारी भाइयों से लूट
व्यापारी भाइयों से लूट

By

Published : Oct 6, 2021, 7:49 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में (Crime in Nawada) अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा घटना में तीन भाइयों से मंगलवार की रात शराब के नशे में चूर अपराधियों ने जेवरात लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला भी किया. घायल व्यवसायी बंधुओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital Nawada) में दाखिल कराया गया है. 3 अपराधियों की पहचान की गई है. 12 अज्ञात अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें-शाम को नवजात बेटे के छठी का था कार्यक्रम, सुबह पिता की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

नवादा के पुरानी कचहरी रोड में रूप रंग स्टूडियो फोटो स्टेट दुकान चलाने वाले तीन भाइयों पर 15 अपराधियों ने हमला किया था. अपराधियों ने जेवरात के साथ बाइक भी लूट ली. बताया जा रहा है कि तीनों भाई काम खत्म कर 10:30 बजे रात्रि में बाइक से घर लौट रहे थे तभी गांधी इंटर स्कूल के पास स्थित देवी स्थान के निकट अपराधियों ने चाकू दिखाकर बाइक रोक दी और बाइक छिनने लगे. तीनों भाइयों के विरोध करने के बाद अपराधियों ने चाकू से हमला कर तीनों को बुरी तरह घायल कर दिया और गले से सोने का चेन छीन लिया.

ये भी पढ़ें-दो बसों में भरकर ले जाए जा रहे थे मजदूर, नवादा में ठेकेदार की 'चंगुल' से निकले बाहर

घायल होने के बावजूद तीनों भाई अपराधियों से लड़ते रहे. इतने में थाने की ओर से एक वाहन आता देख सभी अपराधी भाग निकले. घायल व्यवसायियों ने 12 अज्ञात अपराधियों को देखकर पहचान करने की बात कही है. नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यवसायी के सिर पर चाकू से हमला किया गया है. सभी की हालत स्थिर है. घटना के विरोध में नवादा जिला व्यवसायिक संघ ने एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है. व्यवसायियों का आरोप है कि नवादा पुलिस की लापरवाही से आए दिन लूट की घटनाएं हो रहीं हैं.

ये भी पढ़ें-UPSC में 110वीं रैंक पाने वाली अर्चना को मिला सम्मान, कहा- 'मुसीबतें आईं.. लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी'

ये भी पढ़ें-विदेश में रहकर बच्चों के भविष्य संवारने में जुटे बिहारवासी, जर्मनी-UK से देंगे आनलाइन शिक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details