बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में अपराधियों का तांडव, रिवॉल्वर की बट से शिक्षक को किया जख्मी - सदर अस्पताल में भर्ती

शिक्षक कोचिंग से पढ़ाकर वापस लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने फायरिंग करने की कोशिश की. फायरिंग में नाकाम रहने पर अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर शिक्षक को घायल कर दिया.

रिवॉल्वर की बट से मारकर शिक्षक को किया जख्मी

By

Published : Aug 19, 2019, 12:47 PM IST

नवादा:बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नवादा जिले का है. जहां हथियार से लैस अपराधियों ने एक शिक्षक पर फायरिंग करने की कोशिश की. फायरिंग में नाकाम रहने पर अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर शिक्षक को घायल कर दिया.

अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर शिक्षक को किया जख्मी

बताया जाता है कि शिक्षक कोचिंग से पढ़ाकर वापस लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने हमला बोल दिया. तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने शिक्षक पर रिवॉल्वर तान दी. लेकिन गोली नहीं चल पाई और नीचे गिर गई.

शिक्षक की हालत खतरे से बाहर

मामले की जांच में जुटी पुलिस
उसके बाद बदमाशों ने रिवॉल्वर की बट से मारकर शिक्षक को जख्मी कर दिया और लूटपाट कर फरार हो गये. घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों की मदद से नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details