नवादा:बिहार के नवादा में रंगदारी (Money Extortion In Nawada) नहीं देने पर बदमाशों ने एक दुकान में नशे में धुत होकर रंगदारी की मांग करते हुए तोड़फोड़ की है, तोड़फोड़ करते हुए रंगदार दुकान मालिक को खोज रहे थे, और गोली मारने की धमकी दी है. काउंटर पर बैठे हैं स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए दोनों रंगदार पहले तो एक लाख की रंगदारी मांग रहे थे, नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़ की तोड़फोड़ की. सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:सिवान में व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
रंगदारी की घटना से बना दहशत का माहौल: बताया जाता है कि दोनों रंगदार शराब के नशे में धुत थे. जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी दोनों रंगदार वहां से भाग निकले, इस घटना के बाद से व्यवसायी वर्ग में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि शाम ढलते ही इस तरह की रंगदारी की घटना से व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल बन गया है. ऐसे में कैसे बिजनेस कर पाएंगे. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
"शाम ढलते ही इस तरह की रंगदारी की घटना से व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल बन गया है. ऐसे में कैसे बिजनेस कर पाएंगे":-व्यवसाई वर्ग
यह भी पढ़ें:पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री