नवादा: कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा पंचायत की मुखिया लीला देवी के पावापुरी गोवरैया स्थित आवास पर शनिवार की रात लगभग सवा दस बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारीकर एक बार फिर दहशत फैला दिया. अपराधियों ने मुखिया के घर पर लगभग 6 राउंड से अधिक फायरिंग की. वहीं घटनास्थल पर से पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें:बिहार में बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ, खाकी का भी बह रहा खून
अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद एक पोस्टर भी मुखिया के घर पर चिपकाकर दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है. पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है.
"शनिवार की रात जब सपरिवार सोए हुए थे, तभी अचानक सवा दस बजे के लगभग अज्ञात लोगों द्वारा घर पर गोलीबारी की जाने लगी. आवाज सुनकर मैं उठा और घटना की सूचना कौआकोल थाना की पुलिस को दी. इसके पूर्व भी अपराधियों द्वारा 23 जून 2017 को फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. साथ ही 29 जनवरी 2018 को उनके घर पर गोलीबारी कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग और 27 सितम्बर 2020 को मोबाइल पर अपराधियों द्वारा फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. जिसकी अलग-अलग प्राथमिकी कौआकोल थाना और नगर थाना नवादा में दर्ज है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है"- संतोष कुमार, मुखिया के बेटे