बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: छड़ की चोरी करते एक अपराधी गिरफ्तार, ट्रैक्टर और एक मोबाइल जब्त - नवादा में अपराधी गिरफ्तार

नवादा में छड़ की चोरी करते एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर और एक मोबाइल को भी जब्त किया है.

nawada criminal arrested
nawada criminal arrested

By

Published : May 11, 2021, 10:56 PM IST

नवादा: थाना क्षेत्र के मानेविगहा गांव स्थित बजरंग बली मंदिर के पास सोमवार की शाम सड़क पर छड़ से लदे एक ट्रक से कुछ अपराधी छड़ की चोरीकर रहे थे. चोरी का छड़ एक ट्रैक्टर पर लादकर भागने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर गश्ती के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- बक्सर के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी गंगा में उतराती मिलीं लावारिस लाशें

चोरी का छड़ बरामद
पुलिस को देखते ही अपराधी ट्रैक्टर पर लाद रहे छड़ को छोड़कर भाग निकले. जबकि एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी चौधरी ने बताया कि चोरी का छड़ बरामद कर लिया गया है और पुसअ निरीक्षक फारूक अहमद अंसारी के बयान पर प्राथमिक दर्ज की गयी है.

ट्रैक्टर और मोबाइल जब्त
इस मामले में पुलिस ने लेदहा गांव के निवासी विजय प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के सांठ-गांठ से यह किया जा रहा था. ट्रैक्टर और धंधा में प्रयुक्त होने वाले एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की धर-पकड़ शुरू कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details