नवादा: बिहार के नवादा में दिवाली की रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मोहल्ले के कुलदीप यादव (35) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जुआ खेलने के विवाद में युवक को मारी गोली: मृतक के छोटे भाई भोला चौधरी ने बताया कि दिवाली की रात अनिल चौधरी जुआ खेला रहा था. अनिल का बड़ा भाई कुलदीप चौधरी भी खेलने पहुंचा था. भाई के साथ जुआ खेलने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ, मारपीट भी हुई. हालांकि, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया और उसका भाई घर आ गया. तभी अनिल चौधरी और उनके बेटे और अन्य साथी घर पर आ गए. उन्होंने कुलदीप के साथ मारपीट की और चाकू मार दिया.
"अनिल चौधरी और कुछ घर पर आकर मारपीट करने लगे. हमलोगों ने घर के बाहर भाई को बेहोशी की हालत में देखा तो सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है."-भोला चौधरी, मृतक का भाई