नवादा: बिहार के नवादा में गुरुवार को एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिले के पकरीबरावां प्रखंड में एरुरी गांव में अपराधियों ने एक टेंट दुकानदार को घर में घुसकर गोली मार दी. मृतक की पहचान विजय महतो के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक के पिता का दो घर है. एक घर में पूरा परिवार रहता है. वहीं दूसरे घर में मृतक अपनी टेंट की दुकान चलाता था और वह उसी मकान में सो रहा था.
ये भी पढ़ें : नवादा में अपराधियों का तांडव जारी, युवक की गोली मारकर हत्या
अपने दुकान में सोया था युवक: परिजनों के अनुसार हर दिन जगने के बाद वह पुराने मकान में चला जाता था, परंतु सुबह जब काफी देर तक वह घर नहीं आया तो, नए मकान में परिवार के लोग देखने आए. घर वालों ने अजीत को काफी जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा. जब उसके शरीर को हिलाया तो देखा उसके नाक से खून आ रहा है और सिर के पीछे गहरे जख्म के निशान हैं. इससके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी.
हत्या के पीछे कारणों का नहीं चल पाया है पता: सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार और एसआई शमशाद अहमद घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या की खबर जैसे ही एसडीपीओ महेश चौधरी और पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को मिली. सभी लोग दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद शव को जब्त कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई. पुलिस ने युवक का मोबाइल भी बरामद किया है. उसकी भी जांच की जाएगी. हत्या किन कारणों से हुई है इस संदर्भ में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
मृतक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस: जवान पुत्र की मौत की खबर सुनते ही मां चिंता देवी एवं पिता विजय महतो दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजन घंटों शव को उठाने नहीं दे रहे थे. बाद में जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज सिंह, पंचायत के सरपंच रुपेश कुमार, मुखिया विनय कुमार गांव पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. परिजन डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने की मांग पर अड़े थे. मृतक पर पहले भी पकरीबरावां सहित रूपो ओपी में कुछ मामले दर्ज थे. इसे लेकर भी पुलिस मृतक के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.
"हर हाल में जल्द से जल्द वैज्ञानिक तरीके से जांच कर हत्यारों को बेनकाब कर किया जाएगा. कड़ी मशक्कत के बाद परिजन को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया" -महेश चौधरी, एसडीपीओ