बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में चाकू गोदकर युवक की हत्या, शव के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने की पहचान - ETV bharat news

Murder In Nawada: नवादा में अपराधियों ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में हत्या
नवादा में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 5:29 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में दिनदहाड़े युवक की हत्यासे हड़कंप मच गया. घटना नवादा जिला मुख्यालय के कन्हाई लाल साहू कॉलेज के पास की है. जहां एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई है. मृत युवक की शिनाख्त नवादा नगर के शिवनगर मोहल्ला निवासी वासुदेव प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना कैसे हुई और किसने चाकू गोदकर हत्या का अंजाम दिया, फिलहाल कोई बताने की स्थिति में नहीं है.

नवादा में चाकू गोदकर युवक की हत्या: घटना के संबंध बताया जाता है कि नगर थाने की पुलिस को किसी ने सूचना दी कि केएलएस कॉलेज के पास एक युवक जख्मी हाल में पड़ा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा वहां युवक मृत पड़ा हुआ है. उसके शरीर पर चाकू से किए गए हमले के कई जख्म पाए गए हैं. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाई है. पुलिस मामले तफ्तीश में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस को मृतक युवक के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई. सूचना के बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे हैं. जहां परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. घटना की सूचना पाकर लोगों की भीड़ सदर अस्पताल के पास जुट गई है. फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो सका है. परिजनों के बयान से काफी कुछ साफ होगा. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details