बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या, लड़की के परिजनों ने की थी मारपीट - नवादा में युवक ने आत्महत्या की

नवादा में युवक ने आत्महत्या की है. युवक के परिजन ने प्रेम प्रसंग में यह कदम उठाने की बात कही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में युवक ने की आत्महत्या
नवादा में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 9, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 3:12 PM IST

युवक ने की आत्महत्या

नवादा: बिहार के नवादा में प्रेम प्रसंग में तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मामला जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव का है. जहां एक युवक की आत्महत्या की खबर सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही रजौली थाने के पुलिस ने मौके पर पहुंच गई. युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान चौथा गांव निवासी मनोज साहू के पुत्र रविंद्र कुमार के रूप में की गई है.

पढ़ें-Nawada News: प्रेमी ने बात की बंद तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, चौकीदार ने बचाई जान

प्रेम प्रसंग में था परेशान:युवक का गांव की ही एक लड़की के साथ कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की खबर लड़की घर वालों को हो गई. जिसके बाद उन्होंने युवक के साथ जमकर मारपीट की. युवक इसी बात को लेकर परेशान चल रहा था. आखिर में उसने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला खत्म करने का फैसला लिया.

क्या कहते हैं परिजन: मृतक के पिता मनोज साहू ने बताया कि उनके पुत्र का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वालों ने उनके पुत्र के साथ मारपीट की. जिसके बाद युवक ने घर में आकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने काब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"मेरे पुत्र का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वालों ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट की जिससे आहत होकर उसने घर में आत्महत्या कर ली है."-मनोज साहू, मृतक के पिता

Last Updated : Aug 9, 2023, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details