नवादा :बिहार के नवादा में एक होटल से युवक का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कियुवक ने आत्महत्या की है. युवक के शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट से ऐसी आशंका जाहिर होती है कि बड़ी रकम ठगी होने के कारण ही युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया होगा. युवक के शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
होटल के कमरे में मिला युवक का शव : मृतक युवक की पहचान ऋषिकेश कुमार, पिता विनोद प्रसाद, निवासी तेली टोला, नवादा के रूप में की गई है. बताया जाता है कि ऋषिकेश कुमार ने सोमवार को शहर के एक होटल में कमरा बुक किया था. मंगलवार को चेक आउट का समय होने के बाद जब होटल के स्टाफ ने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया तो अंदर से बंद मिला. मोबाइल पर कॉल करने पर कॉल रिसीव नहीं हो रहा था. काफी प्रयासों के बाद भी युवक ने दरवाजा नहीं खोला, तब नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई.