नवादाः बिहार के नवादा में महिला ने आत्महत्या की कोशिश की है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घंघोली गांव का बताया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने घरेलू विवाद में इस तरह का खतरनाक कदम उठाया है.
पति-पत्नी के बीच विवादःमहिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के घंघोली गांव निवासी सोनेलाल प्रसाद की पत्नी क्रांति देवी के रूप में की गई है. सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आई महिला की गोतनी चंचला देवी ने घटना के बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि घर में किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने खाद खा लिया. जिससे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी.
गुस्से में महिला ने खाया खादः महिला की गोतनी ने बताया कि झगड़ा के बाद उसकी गोतनी काफी आक्रोशित हो गई थी. घर में फसल में देने के लिए खाद रखा हुआ था. उसने खाद खा लिया, जिससे हालत खराब हो गई. उल्टी होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज कराने आई महिला ने बताया कि विवाद का कारण पता नहीं चला है कि किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.
"देर रात दोनों पति-पत्नी ने झगड़ा हुआ था, इसके बाद मेरी गोतनी ने खाद खा लिया. इसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराए हैं, जहां इलाज चल रहा है. किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है, इसके बारे में पता नहीं है."-चंचला देवी, परिजन
यह भी पढ़ेंःनवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता का आरोप- ससुराल वालों ने जहर देकर मारा