बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - बिहार न्यूज

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया है. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में महिला की संदिग्ध मौत
नवादा में महिला की संदिग्ध मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 2:38 PM IST

नवादा :बिहार के नवादा में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना को लेकर बिंदुवार जांच कर रही है. परिजनों ने पहाड़ की अवैध खुदाई करने वालों पर हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- Nawada Crime: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर जहर देकर मारने का लगाया आरोप

संदिग्ध हालत में महिला का शव बरामद: घटना को लेकर प्रशासन और पुलिस का कुछ और ही मानना है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या हीं है. क्योंकि मृतका के शरीर पर किसी प्रकार के चोट या जख्म के निशान नहीं हैं. मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है, सारी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा. मृतक महिला की पहचान हिसुआ थानाक्षेत्र के चितरघट्टी गांव निवासी अलमतिया देवी के रूप में की गयी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए भेजा: पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि गांव में ही अवैध रूप से जेसीबी द्वारा पहाड़ की खुदाई की जा रही थी और इसका विरोध करने पर मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया. पिटाई कर इस महिला की हत्या कर दी गई है, वहीं गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा है.

पुलिस पर लगाया आरोप : स्थानीय ग्राम वासियों ने हिसुआ थाना की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिसुआ पुलिस की संलिप्तता से कारोबारी अवैध खनन कर रहे हैं, उनके हौसले बुलंद है. ग्रामीणों ने कहा पहाड़ की खुदाई हो या अवैध बालू की खनन और परिवहन खुलेआम कारोबारी कर रहे हैं, लेकिन हिसुआ पुलिस इधर झांकने तक नहीं आते जिस कारण इनके हौसले बुलंद है.

"एक महिला की मौत हुई है. मृतक के परिजन के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मौत कैसे हुई है, इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. प्रथम दृष्टि में महिला की शरीर पर किसी भी चोट का निशान नहीं है."- मोहन कुमार, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details