बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध हालत में शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका - ETV bharat news

नवादा में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म करने बाद उसकी हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया. महिला दो दिनों से लापता थी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

नावादा में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद
नावादा में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद

By

Published : Jul 4, 2023, 10:38 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में विवाहिता का शव बरामद हुआ है.वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बधार में महिला के शव को ग्रामीणों ने देखा. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म करने बाद उसकी हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया. ग्रामीणों ने बताया कि महिला दो दिनों से लापता थी.

ये भी पढ़ें: Nawada Crime News: नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों का आरोप- पति ने मार डाला

महिला दो दिनों से लापता थी:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका दो दिनों से घर से लापता थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों की ओर से मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल मामला संदिग्ध है. महिला के शादी मुफ्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी.

बधार में शव मिलने से सनसनी: लापता महिला के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने बताया कि बदमाशों ने पहले मृतका की गला दबाकर की गई थी और लाश को गांव के बधार स्थित आहर में फेंक दिया गया. शव मिलने से गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

"वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बधार में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."- पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details