नवादा:बिहार के नवादाजिले के रजौली थाना क्षेत्र के टकुआताड़ गांव में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला के मायके वालों ने पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला की पहचान जितेंद्र कुमार की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
Nawada News: संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - ETv bharat News
नवादा में एक महिला का संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला के मायके वालों ने पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..
![Nawada News: संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप महिला का संदिग्ध हालत में शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2023/1200-675-19053851-thumbnail-16x9-pppp.jpg)
ये भी पढ़ें:Nawada News : IRB जवान की पत्नी ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप
नवादा में महिला का संदिग्ध अवस्था में मौत:मृतका के भाई टिंकू कुमार ने बताया कि मेरी बहन नेहा कुमारी की शादी 6 साल पहले टेकुआटार गांव निवासी जितेंद्र कुमार से धूमधाम से की गई थी. उन्होंने बताया कि मेरे जीजा शराब के नशे में हमेशा रहते थे. जिसका मेरी बहन विरोध करती थी. जिसको लेकर अक्सर मारपीट की जाती थी. गुरुवार को जहर देकर हत्या करने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:मृतका के भाई ने बताया कि बहन को शराब पीकर मारते थे. शराब पीने को लेकर रोज मारपीट होती थी. इसको लेकर कई बार समझाय गया था. लेकिन दोनों ने बीज सुलह नहीं हुई. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
"मेरी बहन नेहा कुमारी अपने पति जितेंद्र कुमार को शराब पीने से मना करती थी. जिसको लेकर अक्सर मारपीट किया करता था. आज जहर खिलाकर हत्या कर दिया."-टिंकू कुमार, भाई
TAGGED:
महिला का संदिग्ध हालत में शव