बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: चोरी की बाइक के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पहले जमकर पीटा.. फिर पुलिस को सौंपा

नवादा में भीड़ ने बाइक चोर की पिटाई कर दी. चोरी की बाइक के साथ युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि आरोपी युवक खुद को बेकसूर बता रहा है.

नवादा में भीड़ ने बाइक चोर को पीटा
नवादा में भीड़ ने बाइक चोर को पीटा

By

Published : Aug 16, 2023, 5:18 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि युवक का कहना है कि उसने बाइक खरीदी है. इससे पहले लोगों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें:Nawada Crime: बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम

भीड़ ने बाइक चोर की पिटाई कर दी: दरअसल, जिले के नरहट थाना क्षेत्र में चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ इस युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा था. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. उसके बाद जख्मी युवक को नरहट थाना को सूचना देकर बुलाया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के पास की है.

चोरी की बाइक से साथ ग्रामीणों ने पकड़ा:घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों नरहट प्रखंड के ही बंडाचक गांव से एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार होकर यह युवक गांव के पास से जा रहा था. जिसे देखते ही ग्रामीणों ने पहचान लिया और पीछा करते हुए इब्राहिमपुर गांव के पास उसे पकड़ लिया.

आरोपी युवक ने क्या बोला?: पहले तो ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई की, फिर उसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना परिचय देते हुए बताया कि उसका नाम शिवम कुमार है. वह पहाड़पुर निवासी अनिल सिंह का बेटा है. उसने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है लेकिन उसने ये भी बताया कि किसी और से उसने बाइक खरीदी है.

"मैंने चोरी की मोटर साइकिल खरीदी थी, उसी वजह से इन लोगों ने पकड़ लिया और मेरे साथ मारपीट की. राहुल नामक व्यक्ति से गाड़ी खरीदी थी, मैंने कोई चोरी नहीं की. मुझसे यही गलती हुई कि मैंने चोरी की बाइक खरीद ली"- शिवम कुमार, आरोपी युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details