नवादा: रजौली में पिछले दिनों हुई डकैती कांड में शामिल दो फरार आरोपियों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दीपक रवानी और विक्की राजवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
नवादा डकैती कांड में दो और गिरफ्तार: शुक्रवार को एसडीपीओ पंकज कुमार ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. अर्चना नगर निवासी सुमंत कुमार के घर में 8 अक्टूबर को डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस डकैती में शामिल गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के बुढपरेया गांव के निवासी धूपन रवानी के पुत्र दीपक रवानी और अतरी थाना क्षेत्र के करमच गांव के निवासी जवाहर राजवंशी के पुत्र विक्की राजवंशी को गिरफ्तार किया गया है.
"इस मामले में तीन लोग और शामिल थे, जो जेल में बंद हैं. रिमांड पर लेकर सभी से पूछताछ की जाएगी. जबकि एक अन्य फरार की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम काम कर रही है. डकैती की घटना के बाद यह दोनों फरार चल रहे थे. जबकि उनके अन्य पांच साथी को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था."- पंकज कुमार, एसडीपीओ
कुल सात अपराधी गिरफ्तार: डकैती की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी और तकनीकी सेल के अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पूरी टीम एसडीपीओ के नेतृत्व में काम कर रही थी. इन दोनों फरार आरोपित की गिरफ्तारी के बाद अर्चना नगर में हुई डकैती कांड में शामिल 7 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है.
8 अक्टूबर को हुई थी डकैती: गिरफ्तार इन दोनों आरोपित का भी आपराधिक इतिहास रहा है. सुमंत कुमार के घर से 8 अक्टूबर को 6 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 15 हजार रुपया नगद की लूट हथियार के बल पर हुई थी और सभी परिवार को डकैतों ने एक बाथरूम में बंद कर दिया था और खुद रफू चक्कर हो गए थे.
डकैतों के नाम: वहीं डकैती में शामिल 7 डकैतों की गिरफ्तारी के बाद भी एक सामान भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी. अब तक डकैती में शामिल गिरफ्तार लोगों के नाम राजेश पासवान यादवपुर, गया, रामरतन चौधरी सिकंदरा जमुई, लोहा सिंह जेठान गया, पवन राजा मेसकौर नवादा, उत्तम पासवान धनगांव बोधगया, दीपक रवानी परैया गया और विक्की राजवंशी अतरी गया हैं.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: 'पांच अपराधी आए और लूटपाट कर चलते बने', पटना में डकैती का CCTV फुटेज आया सामने