नवादा : बिहार के नवादा में हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी महिला की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. उसके गर्दन पर गहरे जख्म के निशान थे. यह घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना इलाके के गायघाट गांव की है. महिला की पहचान गायघाट की रहने वाली मुन्नी किस्कू के रूप में की गई. बुधवार को एक कुएं से महिला का शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें :नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'
महिला की हत्या कर शव कुएं में फेंका : मिली जानकारी के अनुसार मृतका मुन्नी किस्कू गायघाट गांव के रहने वाले शंकर हेंब्रम की पत्नी थी. शव मिलने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद धीरे-धीरे घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दी. हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या की गई और शव को कुएं में फेंक दिया गया.
लकड़ी काटने की बात कह घर से निकली थी महिला : घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या को लेकर आसपास के ग्रामीणों से और परिजन से भी पूछताछ की गई. घटना के बारे में फिलहाल परिजन और पुलिस द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. पुलिस परिजनों के बयान का इंतजार कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार महिला लकड़ी काटने की बात कहकर घर से तारकोल डैम के इलाके में जंगल की ओर निकली थी. इसके बाद उसकी हत्या की गई. एक कुएं से उसका शव बरामद हुआ है.