बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Theft in Nawada: घर में थी बेटी की शादी, नकदी और जेवरात की चोरी - Thieves stole cash and jewelery

नवादा में शनिवार को भीषण चोरी (Theft in Nawada) की घटना घटी. जहां चोरों ने घर से नगद सहित सोने की चोरी कर ली. चोरों ने घर में रखे 3 लाख नगद और 5 भर सोने पर हाथ साफ किया. पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए रुपये और जेवरात रखे थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 2:29 PM IST

नवादा: बिहार में इन दिनों चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन राज्य के किसी ने किसी जिले में चोरी की घटना घट रही है. ताजा मामला नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले का है. जहां चोरों ने बीती रात घर में रखे नगद सहित सोने के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी लगते ही घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़े- PMO में कार्यरत कर्मचारी के घर में भीषण चोरी, लाखों की संपत्ति समेट कर ले गए चोर

बेटी की शीदी के लिए रखे थे पैसे: घटना को लेकर गढ़पर मोहल्ला निवासी नित्यदेव साव ने बताया कि बीती रात चोरों ने मेरे घर को निशाना बनाया. उन्होंने घर में रखे 3 लाख नगद और 5 भर सोने की चोरी कर ली. हमने ये पैसे बेटी की शीदी के लिए जमा करके रखे थे. चोरी हो जाने के बाद से हम पूरी तरह टूट गए है. घर में आर्थिक संकट आ गया है. अब समझ नहीं आ रहा बेटी की शादी कैसे होगी.

घर के आगे वाले हिस्से में सोए हुए थे सभी: वहीं, महिला गृहस्वामी ने बताया कि चोर पिछले के रास्ते से घर में घुसे. उन्होंने एक-एक कर सभी कमरों को देखा. फिर घर में रखे 3 लाख नगद और 5 भर सोने की चोरी कर फरार हो गए. उस वक्त हम सभी घर के आगे वाले हिस्से में सोए हुए थे. घर के पिछले हिस्से में चोरी हुई. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी होनी है. उसी के लिए घर में बैंक से पैसे निकाल कर रखे थे. चोरों ने रूम का दरवाजा तोड़कर नगद और जेवरात की चोरी कर ली.

पुलिस मौके पर पहुंची: इधर, घटना की जानकारी लगते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने पहले तो जरूरी छानबीन की. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी लेकर आगे की अनुसंधान में जुट गई. वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details