नवादा : बिहार का नवादा जिला साइबर क्राइम गिरोह के सुरक्षित स्थान बन गया है. नवादा में सैकड़ों साइबर ठग गिरोह सक्रिय है. अब दूसरे-दूसरे राज्यों से भी साइबर क्रिमिनल को नवादा लाकर ठगी का काम कराया जा रहा है. नवादा साइबर डीएसपी के नेतृत्व में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तो यह खुलासा हुआ. चारों साइबर अपराधी आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं.
तेलंगाना के चार साइबर अपराधी गिरफ्तार:साइबर डीएसपी ज्योति प्रिया ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा तेलुगू भाषी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के भोले-भाले लोगों से धनी फाइनांस से लोन, इंडिया बुल्स से लोन, गैस एजेंसी और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के नाम पर ठगी किया करते थे. साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव में छापेमारी कर कार्रवाई की है.
किराये के मकान में रह रहे थेः डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने कहा कि ''वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी भूषण कुमार उर्फ ओम विकास रंजन, पिता अखिलेश प्रसाद द्वारा तेलंगाना से फ्लाइट से 4 साइबर ठगों को बुलाकर सस्ते दर में ऋण आदि का प्रभोलन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. सभी साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल कॉलोनी के निवासी देव नारायण सिंह के मकान में किराए के मकान से ठगी कर रहे थे.''