नवादा:बिहार के नवादा में एक सनकी पति ने कथित रूप से पत्नी को पहले तो कीट नाशक दवा खिलाया, फिर चाकू से कई बार हमला कर जख्मी कर दिया. पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से गर्दन और पेट पर वार किया है. जख्मी महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आसपास के लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Nawada News : नवादा में 20 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत, बीमारी या हादसा क्या है कारण..
क्या है मामलाः जख्मी महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. इसी बीच गुस्से में आकर आज बुधवार को सनकी पति ने पत्नी पर चाकू से कई वार कर दिए. इस पहले उसे कीट नाशक दवा की गोली भी खिलायी. इस दौरान महिला चीखती चिल्लाती रही. वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी पति मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
पिता को बताया हैवानः हमले में घायल पीड़िता की पुत्री ने अपने पिता को हैवान बताया. बेटी की मानें तो पहले जहरीला पदार्थ खिलाया, फिर उससे भी मन नहीं भरा तो चाकू से कई वार किए. बेटी ने बताया कि उसके पिता ने मां के विद्यालय से घर लौटने के दौरान बीच रास्ते में जानलेवा हमला किया है. पीड़िता नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. इस घटना के बाद महिला के परिजन सदमे में हैं. शिक्षिका की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था. अन्य परिजन उसे सहारा दे रहे थे.