बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News : नवादा में 20 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत, बीमारी या हादसा क्या है कारण.. - ETV Bharat News

बिहार के नावादा में एक युवती की मौत हो गई, लेकिन मौत के कारणों को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. परिजन लड़की की मौत के पीछे अलग-अलग कारण बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में युवती की संदेहास्पद मौत
नवादा में युवती की संदेहास्पद मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 10:13 PM IST

नवादा : नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के एक गांव में रविवार को एक 20 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत पर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतका के परिजनों ने मीडिया के समक्ष युवती के मौत का कारण मलेरिया और बुखार से पीड़ित रहना बताया. वहीं मृतका की मां ने पुलिस को सीढ़ी से गिरने के कारण मृत्यु की बात कही है.

ये भी पढ़ें :Nawada News: सोमनाथ मंदिर में युवती को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत

मौत के पीछे तो तरह की बात आ रही सामने : मिली जानकारी के अनुसार मृतका के परिजनों ने कहा कि युवती बीते तीन-चार दिनों से मलेरिया व टायफायड बुखार से पीड़ित थी. ग्रामीण चिकित्सक की मदद से बीमार युवती का इलाज चल रहा था. इसी दौरान रविवार की सुबह अचानक युवती की हो गई. इसके बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. ग्रामीणों के बीच प्रेम-प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चर्चा की जा रही है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया : हालांकि युवती की संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला खुद ब खुद साफ हो जाएगा. वहीं जब इस मामले को लेकर चितरकोली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि मृतका की मां ने लिखित आवेदन देकर कहा कि उसकी बेटी की मृत्यु सीढ़ियों से गिर जाने के कारण चोट लगने से हुई है.

"शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वस्तुस्थिति साफ होगी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आगे जैसा होगा अग्रतर कार्रवाई की जाएगी."-पवन कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details