नवादा:बिहार केनवादा में अपराधी बेलगामहो चुके हैं और पुलिस अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेरने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला नवादा का है. जहां अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक घर में घुसकर घंटों उत्पात मचाया. बदमाशों ने हथियार के बल पर गृह स्वामी सहित उनके परिजनों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति लूटपाट की और फरार हो गये. घटना रजौली बाइपास स्थित देव पेट्रोल पम्प के पास एक घर की है.
ये भी पढ़ें: नवादा: बुजुर्ग को बंधक बनाकर अपराधियों ने घर से लूटे लाखों के सामान, जांच में जुटी पुलिस
नवादा में सात लाख की लूट:घटना के संबंध में गृहस्वामी स्वामी सुमन सिंह ने बताया कि हमलोग सो रहे थे. मेरी पत्नी घर में झाड़ू लगा रही थी. उसी दौरान हथियार से लैस 5 की संख्या में अपराधी घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. एक अपराधी मेन गेट पर खड़ा था, जबकि चार अपराधियों ने मुझे उठाया और पत्नी सहित बच्चों को बाथरूम में बंद कर दिया. फिर घर मे रखे नकदी सहित लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के सामान को लूट कर ले गए.
बदमाशों ने दी धमकी: उन्होंने बताया कि जाते-जाते अपराधियों ने धमकी दी कि अगर सूचना पुलिस को दी तो गोली मार देंगे. लूटकर जाते समय अपराधियों ने बाहर से मेन गेट बंद कर दिया. हमलोग बाथरूम की खिड़की से आवाज लगाकर आसपास को लोगों का बुलाया. वे लोग घर का दरवाजा खोले फिर बाथरूम का दरवाजा खोलकर हमलोग बाहर आये. बदमाश करीब सात लाख की संपत्ति लेकर भाग गये.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:घटना की सूचना गृह स्वामी सुमन सिंह ने रजौली थाना को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. अपराधियों की पहचान के लिए पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है.
"लूटपाट की सूचना मिली है. पांच की संख्या में अपरधियों ने घटना काे अंजाम दिया है. सभी बदमाश हथियार से लैस थे. करीब सात लाख रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गये. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा."- पवन कुमार, थानाध्यक्ष